रावतभाटा। शहर के सामुदायिक रेफरल अस्पताल में इन दिनों मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही हैं अलग अलग तरह की बीमारियो से पीड़ित मरीज भर्ती हो रहे हैं अस्पताल में कई वर्षो से फूड बैंक का संचालन किया जा रहा हैं यहां मरीज एवम उनके परिजनों को जन सेवा की मदद से निःशुल्क पौष्टिक भोजन एवम् फल दिए जाते हैं यह भोजन दोपहर एवम् रात्रि दोनो टाइम परोसा जाता हैं फूड बैंक संचालक समाज सेवी विजय नीमा एवम् गोविंद गुप्ता ने बताया की मंगलवार को राशन सामग्री समाप्त होने पर पार्षद मनीष गिरी ने अपने परिवार एवम गुप्त दान दाता की मदद से राशन सामग्री फूड बैंक में उपल्ब्ध करवाई जिसमे 25 किलो आटा ,4 किलो मिक्स दाल,1 किलो हरी मूंग दाल,हल्दी एवम् लाल मिर्च पाउडर फूड बैंक में भेट किया इस मौके पर पार्षद मनीष गिरी ने फूड बैंक संचालन की व्यवस्थाओं को देखा और सराहना की उन्होंने आमजन से अपील करते हुए सभी से फूड बैंक एवम गऊ शाला में सहयोग करने की बात कही। समाज सेवी विजय नीमा,गोविंद गुप्ता ने पार्षद मनीष गिरी के प्रति आभार प्रकट किया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं