इटावा में नगरपालिका ने निकाली तिरंगा रैली 

इटावा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा को लेकर नगरपालिका इटावा द्वारा नगर में पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी, कार्यवाहक विकास अधिकारी प्रशिक्षुक आईएएस नयन गौतम, 

अधिशासी अधिकारी राजूलाल मीना, इटावा एसएचओ मांगेलाल यादव , सहित पार्षदों व नगरपालिका कर्मचारियों और आमजन के साथ इटावा नगर में देशभक्ति गीतों की धुन पर तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली नगरपालिका से शुरू हुई जो गेता रोड़ , बायपास , खातोली रोड़, मुख्य बाजार, होते हुए वापस नगरपालिका पहुंची । जहा पर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने कहा की देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इस पर्व को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हर घर तिरंगा लगे इससे राष्ट्र की एकता की भावना पैदा होती है। इस दौरान लोगो को तिरंगा ध्वज वितरण किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहन व लोग मौजूद रहे।