बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने Waqf की जमीन पर 21 नए मदरसे बनाने का ऐलान किया है। JDU नेता और बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि बाकि पार्टियां अल्पसंख्यक समाज के साथ सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं। उन्होंने आगे कहा, “आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर समाज का विकास हुआ है और आगे भी होता रहेगा। नए मदरसे में लोगो को शिक्षा की बेहतर व्यवस्था होगी, और नए सिरे से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। पिछले दिनों जब संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बहस चल रही थी तब एनडीए की सहयोगी जदयू और तेलुगु देशम पार्टी ने इसका समर्थन किया था। जदयू कोटे से मोदी कैबिनेट में मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि इस बिल में कुछ भी ऐसा नहीं है जो देश के अल्पसंख्यकों के अधिकार के विरोध में है। वहीं, टीडीपी के जीएम हरीश ने बिल का समर्थन करते हुए कहा, ‘टीडीपी वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करती है। सुधार लाना और उद्देश्य को सुव्यवस्थित करना सरकार की जिम्मेदारी है। हम विधेयक का समर्थन करते हैं. हमें इसे सलेक्ट कमेटी को भेजने में कोई समस्या नहीं है।