केशोरायपाटन में सर्पदंश से 2 वर्षीय मासूम बालिका दीक्षा मेहरा की हुई मौत,केशोरायपाटन कस्बे के वार्ड 6 का मामला

केशोरायपाटन में रात को सोते समय सांप के काटने से डेढ़ साल की मासूम की मौत हो गई,मासूम की इलाज के दौरान कोटा के एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई।पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मासूम दीक्षा 1 साल 10 महीने की थी।मासूम बालिका के पिता करन ने बताया कि वह बेलदारी का काम करता है। वार्ड नम्बर 6 में खरनिया बस्ती में टापरी में रहता है। घटना सोमवार रात 10 बजे के आसपास की है। वो अपनी पत्नी व बेटी के साथ टापरी में सो रहा था। उसी दौरान टापरी की छत से काले रंग का सांप अंदर आ गया। बेटी के सिर पर काट लिया। पता लगते ही सांप को मारा। फिर बेटी को इलाज के लिए केशवरायपाटन हॉस्पिटल ले गए। जहां से उसे कोटा रेफर किया। कोटा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दीक्षा इकलौती बेटी थी।केशवरायपाटन थाना ASI शक्ति सिंह ने बताया कि रात को टापरी में सोते वक्त सांप ने मासूम को काट लिया। परिजन इलाज के लिए कोटा लाए थे। मासूम की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।