केशोरायपाटन के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र जी नामा की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कई सामाजिक और धार्मिक गतिविधियाँ की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की छात्राओं को पेन और स्वच्छता के लिए साबुन की बार वितरित की गई। इसके साथ ही, नगर पालिका के सहयोग से विद्यालय में वाटर कूलर लगाया गया, जिससे छात्राओं को शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके। 

इससे पहले, आमजन को चाय वितरित की गई और गायों और अन्य पशुओं को चारा और बिस्किट प्रदान किए गए। स्थानीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए और पक्षियों के लिए दाना डाला गया। 

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना चतुर्वेदी, पार्षद श्यामा नामा, पूर्व पार्षद राकेश नामा, पूर्व पार्षद रामचंद्र सैनी, पार्षद रामसिंह गुर्जर, गणेश जी गुर्जर, पार्षद हरजीत केवट, चमन चौधरी, हरिदास बजाज, कैलाश बजाज, मुकेश जी जैन, पूर्व पार्षद महेश नामा, सुनील नामा, नवीन जी इनानी, रमेश परमार, राधा जी गोस्वामी, राधा मैडम, मीनाक्षी सारस्वत, मागीलाल जी गुर्जर, हंसराज गोस्वामी, संवारा गोस्वामी, रवि भारत भूषण नामा, ओम जी मीणा, बंटी राठौर, पवन शर्मा, केशव श्रृंगी, टोनी श्रृंगी, गंगा गुर्जर, अशोक, मस्तराम गुर्जर, कालू गुर्जर, राजाराम बेसला, विष्णु पांचाल, मिट्टू जांगिड़, विशाल महेंद्र शर्मा, पांचाल, रवि पंडित, उत्तम पांचाल, गोलू लस्कर, नवीन, बंटी, और कालू के साथ विद्यालय स्टाफ, मित्र गण और समाज सेवी भी मौजूद रहे। 

इस विशेष अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सामाजिक कल्याण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।