किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया एकाउंट 'X' पर फिर कैबिनेट मंत्री लिखा है. मंत्री पद से इस्तीफा देने बाद उन्होंने कैबिनेट मिनिस्टर हटा दिया था. किरोड़ी लाल मीणा बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे चुका हूं. सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा वापस नहीं लिया है. आपदा में लोगों को मदद पहुंचाना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है, इसलिए वे दो दिन से लोगों की मदद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कैबनेट मंत्री क्यों लिखा इस बारे में उन्होंने खुलकर नहीं बोला. राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से सस्पेंस की स्थिति थी. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले प्रतिज्ञा ली थी कि अगर वह दौसा लोकसभा सीट के तहत 7 विधानसभा सीटों में किसी पर भी हारे तो वह मंत्री पद छोड़ देंगे. लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आए और बीजेपी यहां की 5 सीटें हार गई. इसके बाद से विपक्ष लगातार किरोड़ी लाल मीणा पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहा था. किरोड़ी लाल मीणा ने परिणाम आने के एक महीने बाद 4 जुलाई को खुद सस्पेंस दूर करते हुए जयपुर में एक कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा सौंप दिया था. मगर मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था. ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर अटकलों का सिलसिला बंद नहीं हुआ.