इटावा में उपखंड स्तरीय पुलिस जवानों ने निकाली तिरंगा रैली
इटावा
इटावा उपखंड स्तरीय पुलिस जवानों और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तिरंगा रैली निकाली रैली का शुभारभ इटावा थाने से इटावा एसडीएम नीता वसीटा व डीएसपी शिवम जोशी ने कियाइसके बाद यह रेली मुख्य बाजार, गेता रोड़, बायपास , खातोली रोड़, अंबेडकर सर्किल होते हुए वापस थाने पर पहुंची इस दौरान पीपल्दा तहसीलदार अरुण सिंह, इटावा एसएचओ मांगेलाल यादव, खातोली एसएचओ बन्ना लाल जाट, अयाना एसएचओ श्याम सुंदर चौधरी सहित बड़ी संख्या में इटावा, अयाना, खातोली के पुलिस जवान और स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान देशभक्ति की धुने गुज रही थी।