गूगल का यह मेगा इवेंट (Made by Google 2024) आज यानी 13 अगस्त 2024 के लिए शेड्यूल हुआ है। इस इवेंट में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Pixel 9 series के स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है। हालांकि लॉन्च से पहले ही कंपनी Pixel 9 series स्मार्टफोन को टीज कर चुकी है। इस साल का मेड बाय गूगल इवेंट आज भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे होगा

टेक कंपनी गूगल इस बार अपने सबसे बड़े एनुअल हार्डवेयर लॉन्च इवेंट Made by Google 2024 को दो महीने पहले ही शेड्यूल कर चुकी है। गूगल का यह मेगा इवेंट (Made by Google 2024) आज यानी 13 अगस्त 2024 के लिए शेड्यूल हुआ है। इस इवेंट में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Pixel 9 series के स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही कंपनी Pixel 9 series स्मार्टफोन को टीज कर चुकी है। इस साल का मेड बाय गूगल इवेंट आज भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे होगा। वहीं भारत में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को 14 अगस्त को लॉन्च करेगी।

Google Pixel 9 Pro Fold पहली बार भारत में होगा लॉन्च

बता दें, इस बार यही पहली बार होगा जब Google Pixel 9 Pro Fold को भारत में लॉन्च किया जाएगा। गूगल इंडिया की ओर से इस डिवाइस को लेकर पोस्ट किया गया है।

कहां देख सकेंगे Made by Google इवेंट

गूगल के इस इवेंट को गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। आपकी सहूलियत के लिए इस आर्टिकल में गूगल इवेंट का लिंक भी दिया गया है। आप इस लिंक पर क्लिक कर सीधे इस इवेंट को तय समय पर लाइव देख सकते हैं।