डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम कापरेन राजनीतिक कारणों से उपेक्षा का शिकार*

केशोरायपाटन

राजस्थान प्रदेश का एक मात्र स्टेडियम जो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के नाम से कापरेन में गत बीजेपी के शासन काल में पिचत्तर लाख में बनवाया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक और मंत्री बाबू लाल वर्मा, राज्य सभा सांसद राम कुमार वर्णा ने किया। वो आज जर्जर हालत में है। निर्माण के बाद से आज तक स्टेडियम में कोई विकास कार्य नहीं हुआ हैं। जबकि चेयरमैन और विधायक दोनों ही आरक्षित वर्ग से हैं। कोटा बूंदी सांसद और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का भी संसदीय क्षेत्र है। गत 14 अप्रैल को बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती समारोह पर स्थानीय नगरपालिका के वर्तमान चेयरमेन ने स्टेडियम के सर्वांगीण विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी का वादा किया था लेकिन आज तक विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं कराया गया। बाबा साहब की गत जयंती समारोह में निवर्तमान विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने बाबा साहब के स्टेच्यू के लिए घोषणा की । नगर पालिका ने ये राशि भी स्टेडियम के विकास के लिए नहीं लगाई। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का स्टेच्यू का प्लेट फार्म जर्जर हो चुका है। टाइल्स हट कर गिरना शुरु हो चुकी है। बाबा साहब की स्टेच्यू लोहे की जाली में कैद हैं। जाली भी टूट रही है। ऐसा लग रहा है जैसे कि बाबा साहब चीख चीख कर कह रहे हैं कि मुझे इस लोहे की जाली नुमा जेल से बाहर निकालो। स्टेडियम की लाइट खराब हो रही है। शाम के समय स्टेडियम के आस पास का क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है। पूरे स्टेडियम ग्राउंड में गड्डे बने हुए हैं। पानी का उचित निकास नहीं होने से स्टेडियम में खाल बन चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा पूरे राजस्थान मे वृक्षारोपण का सघन अभियान चलाया जा रहा है। वही 27 बीघा के स्टेडियन में अभी तक वृक्षारोपण का कार्य शुरू भी नहीं हो पाया है।स्टेडियम का सर्वांगीण विकास हो। इसके लिए निम्न कार्य कराए जाएं।