मानसून के दौरान हो रही बारिश के दृष्टिगत जिला कलक्टर अक्षय गोदारा एवं पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने नैनवां नगर पालिका क्षेत्र, इन्द्रगढ़ व लाखेरी का दौरा कर वर्षा की स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नैनवां नगरपालिका में विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान नैनवां क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है। आमजन जागरूक रहें और किसी तरह की रिस्क नहीं लें। सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए बहाव वाले क्षेत्रों मंे नहीं जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद होकर कार्य कर रहा है। आमजन की सुरक्षा के लिए रपट वाले स्थानों पर सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की लाखेरी उपखंड क्षेत्र में पापड़ी स्थित मेज नदी पर पुलिया के दोनों और बैरिकेड लगाए जाएं । साथ ही एसडीएम और तहसीलदार क्षेत्र में पूर्ण निगरानी रखे हुए हैं।