बूंदी । शहर के खोजा गेट चौराहा स्थित "यादव कंपलेक्स"में रविवार को कराटे "कलर बैल्ट चेंज" ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।

उमंग जूडो-कराटे &आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र, की संचालिका सेसांई शिल्पा जैन एवं डायरेक्टर अभय जैन ने बताया कि यह ग्रेडिंग परीक्षा" शिको-काई कराटे डू एसोसिएशन ऑफ इंडिया" के दिल्ली से सिंहान बच्चू सर के निर्देशन में भरतपुर के सेसांई राशीद ख़ान द्वारा सम्पन्न करवाईं गई। जिसमें बूंदी के 23 खिलाडी उत्तीर्ण हुए। 

उमंग जूडो-कराटे &आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका सेसांई शिल्पा जैन एवं ब्लैक बेल्ट पारस जैन ने बताया कि खिलाड़ी तन्वी रावत,ध्रुव गौतम,उज्जवल सोनी ने 8क्यूं में, खिलाड़ी देवांश जेसवानी,रोहिताश गुर्जर, सुमेध सिंह ,सौम्यवर्धन सिंह राजावत, मनस्वी साहु, अतिशय जैन,हिमाक्ष सोनी, रुद्र प्रतापसिंह ने 7क्यूं में, खिलाड़ी वंशिका मोरजाल, मोहित मेघवाल, वैष्णवी, ललित सोरईया, एकाक्षं श्रृंगी 6क्यूं में ,वही चंचल राठौर भव्यम शर्मा, प्रत्युषा श्रृंगी योशिता डागल को 5क्यूं में प्रवेश मिला। इस प्रकार खिलाड़ी वृंदा शांडिल्य और प्रेयांशु बेरवा को 3क्यूं से 2क्यूं में क्रमोन्नत हुए। वहीं सुखजीत सिंह ने ब्राउन बैल्ट2-ब्राउन (प्रथम) 1क्यूं परीक्षा में क्रमोन्नत हुआ। सभी खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी यतेन्द्र बहादुर सिंह ने शुभकामनाएं और बधाई दी। डायरेक्टर अभय जैन ने आगामी 21-24, अगस्त को आयोजित स्कूल खेल कराटे प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।