तालेड़ा 

तालेड़ा मे शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा आयोजित सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर पहली कावड़ यात्रा ने तेज बरसात के बावजूद धार्मिक उत्साह और भक्ति का अनूठा प्रदर्शन किया। यह यात्रा तीनधारा महादेव तालेड़ा नदी से प्रारंभ होकर अमरेश्वर महादेव चौकी और बालाजी तक जाएगी।

बरसात के बावजूद, भक्तों ने 'हर हर महादेव' का जयघोष किया और शिव की भक्ति में पूरी तरह से लीन हो गए। यात्रा में शामिल 300 कावड़िए कावड़ लेकर पांच किलोमीटर की दूरी तय करते हुए खेड़ला पहुंचे। इस दौरान, लगभग 500 शिव भक्त भजनों पर झूमते हुए यात्रा का हिस्सा बने।

अमरेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष शिव जलाभिषेक का आयोजन किया जाएगा। सुबह से हो रही मूसलधार बारिश के बीच भी कावड़ियों की भक्ति और श्रद्धा अनमोल रही। यात्रा के दौरान, जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई, और पाटन चौराहा पर समाजसेवी जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में जेसीबी से विशेष पुष्प वर्षा की गई, जिससे भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया।

इस कावड़ यात्रा ने तालेड़ा कस्बे में शिवभक्ति की अद्भुत छवि प्रस्तुत की और धार्मिक एकता और समर्पण का संदेश

 फैलाया।