बूंदी। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के लिए जन जागरण के अन्तर्गत ग्राम तलवास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के बच्चे व बच्चियों नें हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रैली निकाली गयी। आम जनता में संदेश दिया कि स्वतंत्रता दिवस 15, अगस्त, 2024 को घर घर तिरंगा फहराया जावें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक घर, प्रतिष्ठान, सरकारी समस्त कार्यालयों में तिरंगा फहराया जावें। रैली में विद्यालय परिवार के स्टाँफ सदस्य बच्चों के साथ रैली मे सम्मिलित रहें। बच्चे व बच्चियां जोर जोर से नारे लगाते हुये हाथों मे तिरंगे की झण्डियां लेकर चल रहे थे। एसडीएमसी सदस्य व समाजसेवी मूलचंद शर्मा ने भी सभी ग्रामीणों से अपील की है कि अपने घर व अपने अपने प्रतिष्ठान पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 24 को तिरंगा फहराऐं।