इटावा
इटावा नगर सहित क्षेत्र में बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। हर तरफ पानी का जल जला ही दिखाई दे रहा है। जहा नदिया समुंद्र बन गई हे। खेत तालाब बन गए हे। सड़को व गलियों में पानी ने नालों का रूप ले लिया है। इटावा नगर में सोमवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी था 10 बजे करीब तेज हवाओं के साथ करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई जिससे गेता रोड़ सहित कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इसके अलावा खेत लबालब हो गए। क्षेत्र में पार्वती, कालीसिंध व चंबल सहित स्थानीय नदी नालों में पानी की तेजी से आवक बढ़ रही है। कई राजमार्ग व स्थानीय मार्ग बंद होने से लोग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे।