एपल के लेटेस्ट और अपकमिंग आईओएस अपडेट iOS 18 का आईफोन यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूजर्स को AI के साथ नए फीचर्स को टेस्ट करने में दिलचस्पी है। इसी बीच एक ऐसी जानकारी सामने आ रही जो आईफोन यूजर्स को निराश कर सकती है। पुराने आईफोन मॉडल के लिए यह अपडेट एक नई परेशानी खड़ी कर सकता है।
एपल के लेटेस्ट अपडेट Apple iOS 18 का आईफोन यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस अपडेट को लेकर कई बेहतरीन फीचर्स का आना तय माना जा रहा है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जो आईफोन यूजर्स के लिए बुरी हो सकती है। दरअसल, एपल के ही एक पूर्व कर्मचारी ने Apple iOS 18 को लेकर चेताया है। अगर आप भी आईफोन यूजर हैं और पुराना मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। एपल के एक पूर्व कर्मचारी का कहना है कि नए अपडेट को लेकर पुराने आईफोन यूजर्स को लैगिंग और बैटरी की खराब स्थिती का सामना कर पड़ सकता है।
तो क्या पुराने आईफोन हो जाएंगे बेकार
ऐसा iPhone के X, 11, 12 और 13 मॉडल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के साथ हो सकता है। दरअसल, iOS 18 को हाल ही के वर्षों में कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले सबसे बड़े अपडेट के रूप में देखा जा रहा है। इस अपकमिंग अपडेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी शामिल किया गया है। नए एआई-पावर्ड फीचर्स के साथ अपडेट को लेकर ज्यादा पावर की जरूरत होगी। ऐसा होगा तो पुराने आईफोन के लिए नए अपडेट को लेकर यह कुछ मुश्किल होगा