हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रविवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है। ऊना के हरौली के बाथरी में चार बच्चे बाढ़ में बह गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर दिए गए हैं, एक लापता है।राजस्थान में भी तेज बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है। इनमें से डूबने से 18 लोगों की, जबकि मकान ढहने से एक पिता और उसके पुत्र की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण जयपुर समेत 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी उफान पर हैं। UP में गंगा-यमुना के किनारे के 15 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। बिहार में गंगा के अलावा गंडक समेत 4 बड़ी नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।देशभर में मानसून में 11 अगस्त तक 579.7 mm बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त को राजस्थान-हरियाणा समेत देश के 10 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।पंजाब में हिमाचल बॉर्डर के करीब जेजो दोआबा में नदी पार करते समय इनोवा कार पानी में बह गई। इसमें 11 लोग सवार थे। इस घटना में 9 लोगों की मौत हुई। एक लापता है जबकि एक को बचा लिया गया। सभी हिमाचल के ऊना के रहने वाले थे।