रावतभाटा  मारुति मानस मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की तिलस्वां से आ रही कावड़ यात्रा के लिए बैठक हुई मारुति मानस मंडल के प्रवक्ता विजय अरोड़ा ने बताया कि 55 कीलोमीटर दुर श्री तिलस्वा महादेव मन्दिर से मारुति मानस मंडल के करीब 300 से ज्यादा कावड़ यात्री नंगे पांव चलकर आज रावतभाटा पहूचगे । महाराणा प्रताप कॉलेज से नगर में भव्य शोभायात्रा के रूप में कावड़ यात्रियों को लाया जाएगा वं कोटा बेरियल स्थित श्री गणपति ज्ञान गणेश मंदिर में कावडिय़ों द्वारा जल अभिषेक किया जाएगा । कावड यात्रा अध्यक्ष दिलीप मीणा ने बताया कि शोभायात्रा मे विधायक साहब डॉ सुरेश जी धाकड़ भी मोजूद रहेंगे। शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए मारुति मानस मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई बैठक में मारुति मानस मंडल के मुख्य संरक्षक कमल अरोड़ा संरक्षक दिनेश सेन मंडल अध्यक्ष श्याम गुलाटी कावड़ यात्रा अध्यक्ष दिलीप मीणा पूर्व अध्यक्ष राजकुमार वाधवा संजय तिवारी विजय अरोड़ा कावड़ यात्रा संरक्षक लाल देरा श्री दिनेश रेढूदीया हरीश राठौर  बालकिशन गुलाटी हर्ष जैन गुलशन वाधवानी अजीत मराठा राहुल राठौर कृष्णा सोनी निखिल सेन सतीश राठौर मिथिलेश सिंह अरुण राठौर राहुल धोबी शुभम राठौड़ प्रिंस वाधवानी विजय माली नमन वाधवा पवन सेन नरेंद्र लक्षकार उमेश सेन रवि राठौर बंटी गोड़ विवेक तिवारी जीतू जैन बिट्टू डाबी पकज परमार यस रेतुडिया यस सोनी मारूति मानस मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।