रावतभाटा 11, अगस्त राजस्थान अणुशक्ति परियोजना कर्मचारी संघ इंटक में पिछले चार-पाँच साल से विवाद चल रहा था।इस कारण यूनियन की एकता की ताक़त एवं कर्मचारी हितों को निरंतर नुक़सान व असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए यूनियन के सक्रिय एवं क्रियाशील सदस्यों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष  जगदीश राज  श्रीमाली से अलग-अलग स्तर पर संपर्क कर के इस विवाद का समाधान करने का आग्रह किया गया। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले माह 25 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा एक कमेटी जिसमें प्रदेश महामंत्री श्री नरोत्तम जोशी और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री डी पी सिंह को पत्र जारी करके यूनियन में एकीकरण की ज़िम्मेदारी दी गई। सक्रिय सदस्यों से बात करके यूनियन में एकीकरण की स्थापना करने के लिए दोनों प्रदेश पदाधिकारियों ने अलग अलग स्तर पर व्यक्तिगत एवं सामूहिक चर्चा करके एकीकरण एवं एकता की ताक़त को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।परिणामतः आपसी चर्चा के बाद सहमति बनी और यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान पदाधिकारियों में से चार प्रमुख पदाधिकारियों को जोड़कर एक छोटी कमेटी बना दी जाए और मान्यता के लिए होने वाले चुनाव में इन चारों पदाधिकारियों के सामूहिक नेतृत्व में समस्त पदाधिकारी से चार सितंबर को होने वाले चुनाव में सफलता प्राप्त करने की अपेक्षा की गई। कमेटी में श्री मनोज डागुर अध्यक्ष, श्री एस एस नागर कार्यकारी अध्यक्ष, श्री आर के भाटी एवं श्री आर के गौतम दोनों को महामंत्री मिलाकर संयुक्त कमेटी का गठन किया गया। चुनावों के बाद सभी लोग मिल जुलकर एक सक्रिय ज्वाइंट कमेटी बनाएंगे जो आगे आने वाले समय में यूनियन का संचालन करेंगे और दिन प्रतिदिन दिन की गतिविधियों का संचालन करेंगे।इस निर्णय की रिपोर्ट पर्यवेक्षकों द्वारा प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष जी को दी जा चुकी है।प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश राज जी श्रीमाली द्वारा कमेटी के गठन की सूचना जारी करने की सहमति मिल गई