दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोटा जिले के चेचट से लेकर मध्यप्रदेश के झाबुआ तक वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. यह 269 किलोमीटर तक एक्सप्रेसवे चालू हो गया है, लेकिन इस खंड में एनएचएआई ने आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई है. अभी फ्यूल और मैकेनिक की सर्विस नहीं मिल रही है. इसी प्रकार रेस्ट एरिया भी नहीं है.हाईवे पर चेचट से झाबुआ तक की दूरी को पार करने में कार या एसयूवी को 3 घंटे लगेंगे, जबकि हैवी लोडिंग व्हीकल को 5 घंटे का समय लगेगा, लेकिन हाइवे पर पेट्रोल पंप स्थापित नहीं हुए हैं. ऐसे में यहां से जाने वाले लोग पहले से ही फ्यूल का इंतजाम कर ही एक्सप्रेस-वे पर चढ़ रहे हैं. करीब ढाई सौ किलोमीटर तक का यह सफर मुश्किल भरा है. अभी तक रेस्ट एरिया भी नहीं बने है. दूसरी तरफ मैकेनिक और अन्य सुविधा भी फिलहाल इस एक्सप्रेसवे पर उपलब्ध नहीं है.