बूंदी। ऑपरेशन साईबर स्ट्राईक के तहत साईबर पुलिस थाना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो साईबर ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 मोबाईल फोन, चैकबुक बरामद की है। पुलिस ने साईबर ठग बनवारी लाल व सेवाराम को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज कोटा के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन साईबर स्टाईक के तहत साईबर थानाधिकारी दयाराम के नेतत्व में गठित पुलिस टीम में किरदार अहमद उ.नि., श्याम सुन्दर सउनि, मुकेन्द्रपाल सिंह हैड कानि, शैलेन्द्र सिंह कानि, महेन्द्र सिंह, राहुल, सुभाष चंद, रामप्रताप की टीम को साईबर अपराध से संबंधित घटनाओं पर प्रकरण पंजीबद्ध कर साईबर अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए टीम को विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसपर 5 अगस्त 2024 को थाना इन्द्रगढ में साईबर अपराधी दिलखुश मीणा पुत्र शिवजीलाल मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी दौलतपुरा थाना इन्द्रगढ जिला बूंदी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया था जिससे अनुसंधान में अन्य सह अपराधियों बनवारीलाल पुत्र रामखिलाडी मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी खिरनी जिला सवाईमाधोपुर व सेवाराम जाटव पुत्र मीठालाल उम्र 24वर्ष निवासी ग्राम ओरियापाडा, तहसील व थाना मण्डरायल, जिला करौली को बाद अनुसंधान प्रकरण मे गिरफतार किया गया है। जिनसे अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदात-
उक्त अपराधी अपने सरगना दिलखुश के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड का कार्य करते थे ये लोग क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन में पैसे लगवाकर तीन चार गुना अतिरिक्त कमाई का लालच देकर टेलीग्राम/वाटसअप ग्रुप के माध्यम से आईडी बनवाकर लोगों से साइबर ठगी करते है और फिर राशी को विभिन्न खातों में स्थानान्तरित कर लेते है।