बूंदी। रविवार दोपहर शहर के सिल्वर स्पून होटल मे नेरिटी नेटवर्क प्राइवेट लि द्वारा नेरिटी से जुडे हुये जिले के पत्रकारो की बैठक लेकर विभिन्न विषयो पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान बूंदी जिला मुख्यालय पर बेहतरीन कार्यो के लिये अनुराग पांडेय व मनुज श्रोर्य द्वारा पत्रकार विशाल शर्मा सहित आधा दर्जन पत्रकारो को उत्साहवर्धन हेतु नेरिट किट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कमलेश शर्मा, कलीमुदीन, केके राठौर, रवि शर्मा, नितिन बाबर, जितेन्द्र सिंह, मनीष सेन आदि पत्रकार मौजूद रहे।
बूंदी जिला मुख्यालय पर नेरिटी नेटवर्क प्राइवेट लि की बैठक आयोजित
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_caebabac0b091b61a21ddfd4892fe360.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)