नैनवां।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के तत्वाधान में श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर अखंड भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। साथ ही भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारी सीताराम सैनी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के तत्वाधान में अखंड भारत संकल्प दिवस पर श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में अखंड भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के केंद्र मंत्री चंद्र सिंह जैन ने मुख्य वक्ता के रूप बोलते हुए कहा कि भारत सरकार को तत्काल प्रभाव से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी दर से जनसंख्या बढ़ती रही तो आने वाले समय में हिंदू समाज अल्पसंख्यक हो जाएगा। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की। और कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश पर दबाव बनाकर वहां के हिंदू समाज की सुरक्षा करनी। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रजापति ने कहा कि संगठन द्वारा प्रत्येक गांव,वार्ड, गली, मोहल्ले में हनुमान चालीसा स्थापित किए जाएंगे। संपूर्ण भारतवर्ष में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्रों के माध्यम से संगठन हिंदू समाज की सेवा तथा सुरक्षा करेगा।संत बालक दास, संत प्रकाश दास, संत रामदेव बाबा, मंच पर उपस्थित रहे।
कावड़ यात्रा संयोजक महावीर योगी, कोषाध्यक्ष उत्तम पांचाल, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री मुकेश कुमार, उमेश बजरंगी,राजा सैनी राष्ट्रीय महिला परिषद नगर अध्यक्ष बिना सैनी, महामंत्री मंजू गौड़, छोटू लाल नागर, राकेश धाकड़, दीपक सैनी आदि ने संगठन के पदाधिकारियों एवं संतों का स्वागत किया। संचालन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संभाग संगठन मंत्री बालकृष्ण गुर्जर ने किया।सभा के पश्चात नीलकंठ महादेव का अभिषेक एवं कावड़ पूजन किया।पूजन के बाद कावड़ यात्रा का प्रारंभ नीलकंठ महादेव मंदिर से प्रारंभ हुआ। जो उनियारा बस स्टैंड ,एसडीएम कार्यालय, थाना परिसर, बटवाड़िया की टेक ,अंबेडकर सर्किल होते हुए पालेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां पर 21 नदियों के जल से महादेव का महा अभिषेक करते हुए पूजा अर्चना कर महा आरती की। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। जुलूस में महिलाओं पुरुषों युवाओं बच्चों युवतियों बड़चढ़ कर भाग लिया। यात्रा मार्ग में जगह-जगह पर सर्व समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा व जलपान के साथ कावड़ यात्रा का स्वागत किया। डीजे पर बज रहे भजनों की मधुर स्वर लहरियों में युवाओं ने झूम कर नृत्य करते हुए कावड़ यात्रा में भक्ति रस का आनंद लिया। कावड़ यात्रा मार्ग में थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व पुलिस जाप्ता कावड़ यात्रा मार्ग में मुस्तैद रहा।