लाखेरी.शहर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर पालिका के तत्वाधान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को आगाज हुआ। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला राजस्थान टाइगर क्लब वर्सेस इंदरगढ़ स्पोर्ट क्लब के बीच खेला गया।मैदान में कीचड़ ओर बरसाती पानी से पग-पग पर फिसलन हो गई।फुटबाॅल खेलने से पहले कीचड़ में खिलाड़ी संतुलन बनाते रहे,फिर भी जीत के जोश से लबरेज़ खिलाड़ियों में उत्साह बना रहा। प्रतियोगिता का पहला ही मुकाबला जबरदस्त हुआ। जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कीचड़ भरे मैदान में बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए 1.1 के स्कोर से तय समय तक मुक़ाबला बराबर रखा। उसके बाद मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से निकाला गया। जिसमें राजस्थान टाइगर क्लब लाखेरी ने इंदरगढ़ स्पोर्ट क्लब पर 3.0 के स्कोर से जीत हासिल कर ली।मैदान में खेल रहे खिलाड़ी कीचड़ में बुरी तरह से सने हुए खेलते रहे।इस दौरान मैदान पर मौजूद दर्शकों ने मैच का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।