एक्टर जॉन अब्राहम अपकमिंग फिल्म वेदा को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में उनकी एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के साथ तीखी बहस हो गई थी। उन्होंने जर्नलिस्ट को बेवकूफ तक कह दिया था।अब इस मुद्दे पर एक्टर ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि जर्नलिस्ट को उन्हें उकसाने के लिए प्लान्ट किया गया था। वे लोग उनसे सही सवाल भी नहीं पूछ रहे थे। जॉन ने कहा- मेरी फिल्म वेदा जो 15 अगस्त को रिलीज हो रही है, उसका प्रेस कॉन्फ्रेंस था। वहां एक जर्नलिस्ट को मुझे भड़काने के लिए बिठाया गया था। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि वो जीता और मैं हारा, क्योंकि मुझे गुस्सा आया।पहली बात तो मैं लंबे समय से किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं बना था। मुझे ट्रेलर लॉन्च इवेंट्स पसंद नहीं हैं। यहां पर वही पुराने पत्रकार आपसे बेतुका सवाल करते हैं। कोई भी समझदारी वाला सवाल नहीं पूछता है।वहां पर एक शख्स बैठा था। उसके बॉस ने कंटेंट के लिए मुझसे खराब सवाल करने के लिए कहा था। उसने पूछा और मैं रिएक्ट कर गया। तो वह नहीं जीता बल्कि मैं हारा। शायद मुझे वैसा नहीं करना था, लेकिन हो गया। हालांकि वह शख्स ये डिजर्व भी करता था।