रावतभाटा तहसील के रेनखेड़ा पंचायत में तालाब में बैठी दो दर्जन से भी अधिक भैसों पर बिजली का तार टूटकर गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार बारिश के दौरान अचानक टूटे 11 केवी लाइन का तार टूटकर तालाब में गिर गया। इसपर तालाब में करंट फैलने के दौरान यह घटना हुई। रेनखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशाशन को घटना की जानकारी दे दी है। फिलहाल मौके पर ग्रमीणों की भीड़ जमा हो गई है। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि शाम 6 बजे बाद मौके से गुजर रहे राहगीर को घटना की जानकारी मिली। जिसपर विद्युत विभाग को सूचित कर सप्लाई बंद करवाई गई। तार टूटकर फैले करंट की चपेट में आने से तीन गायों की भी मौत हुई। बताया गया कि मवेशियों की मौत का आंकड़ा 30 के पार है।