रामगंजमंडी के सातलखेड़ी में एक युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक के शव के पास खून से सने पत्थर मिले है, वही सिर कुचला हुआ है। जिसको देख सुकेत पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। इसीके चलते पुलिस ने कोटा एफएसल टीम को सूचना दी है। टीम के मौके पर पहुचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, हालांकि मामले में मृतक युवक की पहचान नही हो पाई है। ना ही पुलिस को युवक के पास से पहचान के कोई दस्तावेज मिले है। जिसके चलते पुलिस युवक की पहचान के लगातार प्रयास कर रही है।
मामला अलसुबह 6 बजे सरकारी अस्पताल के पीछे का है। जहां स्टाफ़ ने युवक के कुचले शव को देख सुकेत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद डीवाईएसपी नरेंद्र सिंह पारिक और सुकेत थानाधिकारी रघुवीर सिंह मोके पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से मामले की जानकारी और पूछताछ भी की। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।