कोटा दर्शन सेवा न्यास चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पूरी दुनिया के जन कल्याण हेतु शिक्षा नगरी कोटा महानगर की पावन धरती पर ब्राह्मण पण्डितों द्वारा एक विशाल अखण्ड अन्तर्राष्ट्रीय लक्ष्मीनारायण जाप शुरू होने जा रहा है।

 संचालक लालचंद पारेता ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ करवाने का प्रयोजन है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के हवन कुण्ड का नक्शा आर्किटेक्ट द्वारा बनवाया जावेगा जो कि आकर्षक और अ‌द्भुत होगा जिसकी ऊंचाई लगभग 50 फुट और चौड़ाई राउण्ड में लगभग 15 फीट होगी जिसमें क्लेशनाशाय मंत्रों द्वारा आहूतियां दी जावेगी फिर उसकी तरंगे आकाशगंगा वायुमण्डल में होती हुई परमपिता परमेश्वर तक संदेश लेकर जायेगी। फिर परमपिता परमेश्वर हम सभी को अकाल मृत्यु होने से बचावेंगे जिसमें भारतवर्ष के सभी महामण्डलेश्वर, संत महात्माओं तथा विश्व के राजनैतिक प्रशासनिक प्रभुद्धजनों को आमंत्रित किया जावेगा। इसके अलावा सदाबहार हवन कुण्ड बनाये जावेंगे जिसमें सभी आमजन माता-पिता, भाई-बहिन निःशुल्क हवन करने के लिये आमंत्रित किये जावेंगे यह प्रयोजन विश्व जनकल्याण हेतु किया जा रहा है कोटा दर्शन सेवा न्यास चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उचित किराये पर बस या टेक्सी द्वारा जनकल्याण हेतु शिक्षा नगरी कोटा महानगर में पर्यटन स्थलों की सेर करवाना तथा धर्मस्थलों के दर्शन करवाने का प्रयोजन है। साथ में निःशुल्क नाश्ता, लंच और अल्पाहार की व्यवस्था है। जिसमें कोटा दर्शन सेवा न्यास को किसी प्रकार का कोई लाभ निहित नहीं है। यदि कुछ लाभ होगा भी तो सभी सेवा प्रकल्पों पर ही खर्च किया जावेगा। 

कोटा दर्शन सेवा न्यास चेरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य केवल और केवल विश्व के जन कल्याण की सेवा करना है। जैसे कि रोजाना गरीब व असहाय भाई बहिनों को भोजन वितरण करवाना, सर्वधर्म, सर्वसमाज का निःशुल्क विवाह सम्मेलन करवाना, गरीब असहाय विकलांग भाई-बहिनों को अपने पैरो पर खड़े करवाना, गरीब असहाय भाई-बहिनों की आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाना, भारतवर्ष के सभी कथावाचकों तथा महामण्डलेश्वरों द्वारा शिक्षा नगरी कोटा महानगर में तथा भारतवर्ष के तीर्थ स्थानों पर कथा करवाना, गौशालाओं में जाकर गौ-माता के लिये चारे व भूसे की व्यवस्था करना। गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा में सहयोग करना, पर्यावरण बचाने हेतु ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना, आगे और भी सेवा प्रकल्पों से जुड़ना और सेवा करना ही कोटा दर्शन सेवा न्यास चेरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य हैं।

 सेवा प्रकल्पों में हम सब मिलकर अपना हाथ आगे बढ़ावे और सहयोग करे। जिस प्रकार चलती हुई नाव में पानी भर जाने पर उस पानी को नाव से बाहर निकालना पड़ता है वरना नाव डूब जावेगी। उसी प्रकार हमारी जीवनरूपी नाव को सुरक्षित आगे बढ़ाने के लिये हमें जो भी परमपिता परमेश्वर ने दिया है उसमें से अपनी क्षमता के अनुसार सेवा में सहयोग करना है। वरना हमारी जीवनरूपी नाव बीच में ही डगमगाने लगेगी। ऐसा सभी संत

महात्माओं का कहना है।

 कोटा दर्शन सेवा न्यास चेरिटेबल ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अलग हटकर है। सभी आमजन कल्याण के लिये है हमारा दिया हुआ सहयोग हमारे परिवार का अनिष्ट होने से बचायेगा तथा परिवार में किसी भी प्रकार की अकाल मृत्यु नहीं होगी। यह विचार मार्गदर्शन श्री हनुमान जी महाराज (बालाजी) की प्रेरणा से मिला है यदि हमारी ईश्वर में आस्था है, विश्वास है और हम अपना जीवन सार्थक करना चाहते है तो हम आत्मविश्वास रखकर सहयोग करे। हमारा दिया हुआ सहयोग पूरे परिवार को मार्गदर्शन देगा। सभी के विचारों में बदलाव आवेगा। हमारे परिवार में सुख समृद्धि आयेगी। खुशियां आवेगी। भाईयो और बहिनो हमारी अन्तर आत्मा सहयोग के लिये हाथ बढ़ाने के लिये कहती है तो कोटा दर्शन सेवा न्यास चेरिटेबल ट्रस्ट आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80जी के तहत करमुक्त है तथा रजि० सं0 452/2023 सरकार से रजिस्टर्ड है यदि हमारे भाई-बहिन सेवा प्रकल्पो में सेवा करने के लिए तन-मन-धन से जुड़ना चाहते है तो कार्यालय शॉप नं० 3, चौपाटी बाजार, शॉपिंग सेंटर कोटा पधारने का कष्ट करे। कार्यालय पर आपको सेवा प्रकल्पों के सम्बंध में सभी प्रकार की जानकारियां मिल जायेगी।

नोट: कोटा दर्शन सेवा न्यास चेरिटेबल ट्रस्ट आयकर अधिनियम 161 की धारा 80जी के तहत कर मुक्त है। URN NO.: AAFTK3464PF2023101 के तहत रजिस्टर्ड है।

कृपया आप या अपनों के द्वारा कोटा दर्शन सेवा न्यास को सहयोग करना चाहते है तो कोटा दर्शन सेवा न्यास, पंजाब नेशनल बैंक खाता सं० 3588002100037056 IFSC CODE PUNB0358800 में सहयोग कर सकते है। PAN NO-AAFTK3464P