भगवान पार्श्वनाथ का मनाया जायेगा मोक्ष कल्याण, निर्वाण लड्डू चढ़ाया जायेगा

इटावा

सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा 11 अगस्त रविवार को 23 वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर इटावा नगर के पुराना बाजार जैन मंदिर एवम गेता रोड जैन मंदिर पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा । वही पार्श्वनाथ मंदिर नोनेरा पर 23 वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में 23 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाया जायेगा । इस अवसर पर प्रातः 7.00 बजे अभिषेक शांतिधारा, प्रातः 8 बजे से

संगीतमय मण्डल विधान एवम         

11 बजे निर्वाण का लड्डू चढ़ाया जाएगा।