राजस्थान में विधानसभा की 6 सीटों के उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़  ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों और विधानसभा प्रभारी और सहप्रभारियों के साथ मंथन किया है. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष ने कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. भाजपा अध्यक्ष ने उपचुनाव की लेकर कहा की केंद्र और  प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर पहुंचेंगे. पार्टी को एकजुट करके पूरी ताकत से विजयश्री के लिए जुटेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि संविधान और आरक्षण के नाम पर पहले धर्म चला लिया. हमने संविधान की शपथ ली है, उसकी रक्षा करेंगे. अब जनता समझ चुकी है समाज को तोड़ने का षड्यंत्र नहीं चलेगा. विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीतेंगे. अब विपक्ष का भ्रम नहीं चलने वाला है.  इसके अलावा आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही कोर कमेटी की मीटिंग होगी. कोर कमेटी में नाम तय करके केंद्र को प्रस्ताव जल्द भेजा जाएगा. वहीं कार्यकारिणी के बदलाव को लेकर कहा कि नई टीम में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा. कुछ जगह पर बदलाव होगा, प्रत्येक कार्यकर्ता को काम मिलेगा. हर काम के लिए कार्यकर्ता हमारा उद्देश्य है. बीजेपी अध्यक्ष ने राज्यसभा में हंगामा और उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास की चर्चा को लेकर कहा कि सांसद जया बच्चन का कलीग शब्द गलत है. उपराष्ट्रपति को हम कलीग नहीं कह सकते. सोनिया गांधी सांसदों को उकसा रही थी. विपक्ष का हंगामा पूरी तरह से अमर्यादित है. हंगामें के चलते प्रश्नकाल बर्बाद हुआ है. अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का हक है, लेकिन हमारे पास पूरा बहुमत है. अविश्वास आने का कोई सवाल ही नहीं उठाता है. बांग्लादेश की घटना को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि हिंदुस्तान में बांग्लादेश जैसा क्राइसिस संभव नहीं है. बांग्लादेश की सरकार इस व्यवस्था को समझ नहीं सकी. बांग्लादेश की सरकार की कहीं न कहीं लापरवाही रही है. केंद्र सरकार पूरी तरीके से सावधान है. सीमा को पूरी तरीके से टाइट किया गया है. वही पीड़ित हिंदुओं को लेकर कहा कि भारत सरकार पीड़ित हिंदुओं को शरण देगी. पूरी तरीके से जांच की जा रही है, कोई अवांछित भारत में नहीं आ सके. इसके लिए पीएम मोदी खुद निगरानी रख रहे हैं.