इटावा

क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते एक बार फिर किसानों की मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है। खेतों में बरसाती पानी भरने के चलते सोयाबीन की फसल खराब होने की स्थिति में आ गई है। किसानों ने बताया कि इस साल क्षेत्र में अच्छी बारिश ने किसानों में फसल उत्पादन को लेकर उत्साह था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खेतों में दूर-दूर तक बारिश का पानी भर चुका है। जिसके चलते सोयाबीन, उड़द सहित अन्य खरीफ की फसलें नष्ट होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं।

इन गांवों में पीली पड़ी फसलें

क्षत्र के बम्बूलिया खुर्द ,बम्बूलिया कलां ,उम्मेदपुरा राजपुरा, श्योपुरा सहित आदि गांवों में खेतों में पानी भरने से फसलें पीली पड़ चुकी हैं। किसान,पूर्व सरपंच हेमराज मीणा ,भवानिशंकर मीणा,बालमुकुंद नागर ,तोलाराम मीणा ,गिरिराज नागर आदि ने बताया कि लगातार हो रही। बारिश के चलते एवं नदियों में आए उफान से चारों ओर पानी ही पानी हो चुका है। जिससे खेतों में अत्यधिक मात्रा में पानी भर गया हैं। फसलें डूब गई हैं। अधिक समय तक पानी में डूबी रहने के कारण फसलें गलने के कगार पर पहुंच चुकी हैं।