यूट्यूब गूगल की स्ट्रीमिंग सेवा है जिसे लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी इस सेवा में अक्सर नए अपडेट और फीचर्स लाते रहते हैं। फिलहाल कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। ये नया फीचर आपकी स्क्रीन टाइम को कम करने में मदद कर सकता है। स्लीप टाइमर वीडियो प्लेबैक को रोकने की अनुमति देगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
गूगल के दुनिया भर में लाखों यूजर्स है, जो इसकी अलग-अलग सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। ये सुविधाएं यूजर्स को ध्यान में रख कर तैयार की गई है। यूट्यूब भी इन्हीं सर्विसेज में से एक है , जो अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए फीचर्स लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए यूट्यूब ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
YouTube स्लीप टाइमर नामक एक फीचर लाने की तैयारी में है , जो एक नया प्रयोग फीचर है और एक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है। इस टेस्टिंग के आधार पर ही कंपनी बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
इसके साथ ही कंपनी जेमिनी पर आधारित एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का भी परीक्षण कर रही है, जो कंटेंट क्रिएटर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ-साथ वीडियो टाइटल और थंबनेल सजेशन के आधार पर वीडियो आउटलाइन बनाने देगा।
 
  
  
  
  