ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी किया है। जिसमें बाइक की डिजाइन को बनाते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही इस टीजर में इलेक्ट्रिक बाइक की हेडलाइट्स के साथ-साथ सीट और टेललाइट भी दिखाई गई है। इसे कंपनी 15 अगस्त को रिवील कर सकती है। आइए जानते हैं कि ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के टीजर में और क्या दिखाई दिया।

हर साल की तरह इस बार भी ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को अपना सालाना कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दिन कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को पेश कर सकती है। पिछले साल कंपनी ने कुल चार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया था, जो अलग-अलग सेगमेंट की थी। इस बार कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करने की संभावना ज्यादा है। ओला की तरफ से उनकी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक का एक टीजर जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि उसमें क्या-क्या दिखाई दिया।

रोडस्टर का उत्पादन वेरिएंट होगी

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया था। जिसमें बाइक की डिटेल्स को जानबूझकर धुंधला कर दिया गया, ताकि इसके लॉन्च तक इसकी डिटेल्स को छुपाया जा सकें। वहीं, अब इसका एक टीजर जारी किया गया है,जो पहले पेश की गई रोडस्टर का उत्पादन वेरिएंट होगी। इस टीजर में बाइक की डिजाइन देखने के लिए मिली है। टीजर में बाइक के फ्रंट, सीट, बैक और साइड दिखाया गया है। इसमें हेडलाइट्स के साथ-साथ सीट और टेललाइट भी दिखाई गई है।