कोटा में तेज बारिश से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त नयापुरा में एक पेड़ गिरा ऑटो चालक आया चपेट में हुआ गम्भीर घायल

कोटा

शहर में सुबह से हो रही तेज बारिश से यहाँ का सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।तेज बारिश के चलते सिविल लाइन नयापुरा में एक पेड़ उखड़ कर ऑटो पर गिरने से उसके नीचे ऑटो चालक दब गया। जिसको नयापुरा पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार व स्थानीय लोगों ने मिलकर बाहर निकाला। और अस्पताल पहुँचाया।वही बरसात के चलते कई कोलोनी में पानी भरने से रेस्कयू टीम को अलर्ट पर रखा गया है। मध्यप्रदेश के ऊपरी हिस्से में तेज बारिश से कोटा बैराज बांध में पानी आने से उसके गेट भी खोले गये है। बरसात के लगातार चलने से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।