आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार करने के उद्देश्य से जिलेभर में हर घर तिरंगा अभियान अन्तर्गत जिलेभर में 13 अगस्त से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने निर्देश दिए है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिए गए प्रोटोकॉल के अनुसार सभी कार्यक्रम बेहतरीन ढंग से संपादित करवाएं। कार्यक्रमों में जितने अधिक लोगों की सक्रिय भागीदारी होगी, उतने ही बेहतर परिणाम आएंगे और राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के तहत जिलेभर में तिरंगा यात्रा, तिरंगा मैराथन, तिरंगा कैनवास, तिरंगा सेल्फी पाइंट एवं तिरंगा मेले आदि आयोजन होंगे।
*यह होंगे आयोजन*
हर घर तिरंगा अभियान के तहत बूंदी में 13 अगस्त को खेल संकुल से लंकागेट, रानी जी की बावडी, नागर सागर कुंड, एक खंभे की छतरी, सर्किट हउस होते हुए तिरंगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। खेल संकुल में सुबह 9 बजे जिला कलक्टर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ करेंगे। साथ ही इस दौरान तिरंगा की शपथ भी दिलाई जाएगी।
इसी तरह पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न वाहन मय तिरंगा शामिल होंगे और तिरंगा की शपथ लेंगे। अभियान के तहत जिला कलक्टेªट परिसर एवं जिला परिषद कार्यालय में 13 अगस्त को तिरंगा कैनवास एवं तिरंगा सेल्फी पाइंट स्थापित किया जाएगा।
अभियान के तहत 12 से 15 अगस्त तक खेल संकुल में तिरंगा मेला लगाया जाएगा। इसमें बूंदी एंव अन्य जिले की राजीविका अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की स्टाल्स लगाई जाएगी।