सुल्तानपुर. नगर मे कोरोमंडेल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा तीन किसान गोष्ठी का आयोजन संगोद,सुल्तानपुर और इटावा मे किया गया। इस गोष्ठी मे श्री दीपांशु पाण्डेय, मैनेजमेंट ट्रेनी, कोटा ने कंपनी के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ,श्री गौरव पाण्डेय, सीनियर एग्रोनोमिस्ट, दिल्ली ने सोयाबीन और धान फसल की वर्तमान अवस्था  और इस अवस्था मे Gromor Nano DAP और GroPlus खाद के फायदे के बारे मे बताया, संतोष चौधरी डिप्टी मैनेजर , कोटा ने नैनो तकनीक के बारे मे बताय और DAP का बेहतर विकल्प कैसे Nano DAP साबित हो सकता है इसके बारे मे चर्चा की। इन गोष्ठीयो मे 300 से ज्यादा किसान और 40 विक्रेता उपस्थित रहे.