विश्व आदिवासी दिवस समारोह करके व वृक्षारोपण कर आयोजित कर मनाया ।केशोरायपाटन
बूँदी विधानसभा के मंडल सुवासा के ग्राम पंचायत सींता के गांव मेहराना मे आयोजित समारोह मे आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पुरे जोशपूर्ण तरीके से मनाया ।इस समारोह मे मुख्य अतिथि अशोक मीणा प्रदेश महामंत्री एसटी.मोर्चा रहे। विशिष्ट अतिथि पवन चौहान जिला मंत्री बूँदी, धर्मवीर मीणा जिलाध्यक्ष बारां,ओम प्रकाश मीणा संरपच सींता ,दीपक मीणा जिला महामंत्री कोटा, मंडल अध्यक्ष ब्रजराज मीणा,डा.राममोहन मिणा, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राम मीणा जिला अध्यक्ष भाजपा स्ट मोर्चा कोटा द्वारा की गईमुख्य अतिथि अशोक मीणा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस की सभी कार्यकर्ताओ को शूभकामनाऐ देते हुए सब का कल्याण करने वाली प्रकृति की जय। एवं प्रकृति के प्रति सम्पूर्ण समर्पण का भाव ही जौहर है। हम आदिवासी खूद प्रकृतिक पूजक है इस कारण जल,जगल ,जमीन के संरक्षण मे सदियो से सदेव तल्लीन प्रकृतिक के सच्चे सेवक है। अतः हम सबको एक जूटहोकर आदिवासी समाज एवं सस्कृति का ओर विरासत की रक्षा करने का सभी कार्यकर्ताओको संकल्प दिलाया ।पोधो की सार समहाल का। जिम्मा परमानन्द मीणा अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति विनायक ने ली इस अवसर पर। समाज सेवी सोहन मीणा फौजी ,नन्द विहारी ,बद्री लाल राजकमल ,मुकेश , आदि सैकड़ो कार्यकर्ता हुआ आदिवासी समाज के व्यक्ति मौजूद रहे।