विज्ञान नगर इलाके के एरोड्रम सर्किल के निकट महिलाओं ने घेर कर युवक से 20 हजार रुपये छीने पुलिस में शिकायत पुलिस जांच में जुटी

कोटा

शहर के विज्ञान नगर क्षेत्र में एरोड्रम चोराहे पर आज एक ऑटो चालक से कुछ महिलाओं ने उसको रोक कर 20 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित जितेंद्र कुमार बैरागी निवासी कंसुआ ने बताया कि वह ऑटो लेकर एरोड्रम चोराहे के निकट फिरदौस होटल के सामने आया सड़क किनारे रहने वाली साठया जाति की महिलाओं ने उससे 20 हजार रुपये छीन लिए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर जांच शुरू की है और उसे लेकर घटना स्थल पर गए और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है।