नमाना. जिले की सबसे बड़ी गरडदा बांध मध्यम सिंचाई परियोजना में पहली बार 58 फीट पानी स्टोरेज किया गया है। इससे पहले 2010 के बाद यह पहली बार जब बांध में इतना पानी रोका गया है। बांध के टूटने के बाद निर्माण कार्य में 12 वर्ष से अधिक का समय लग गया। इससे पहले 2022 में 40 फीट पानी बांध में रोका गया था, लेकिन उस समय वेस्ट वेयर की दीवार का निर्माण होने के चलते बांध में 40 फीट पानी से ज्यादा पानी नहीं भर सका।
गत दिनों नमाना सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में हुई बरसात के बाद बांध में पानी की आवक अधिक हुई है वहीं बिजोलिया क्षेत्र में जंगलों में अधिक बरसात होने से बांध में एकाएक पानी का जलस्तर बड़ा है, जिसके चलते अब बांध में जल स्तर 58 फीट हो गया है। बांध की भराव क्षमता 65 फुट के लगभग हैं, जिससे अब 63 फीट ही भरा जा रहा है। अब बांध पर चादर चलने में 5 फीट दूर है अभी बरसात का मौसम बाकी है इस मौसम में सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस बार बांध पानी की चादर चलना शुरू हो जाएगा।