रावतभाटा कोटा रोड़ पर कोलीपुरा जावरा के बीच मे कई दिनों से पेंथर के परिवार का मूवमेंट दिखाई दे रहा है रावतभाटा से कोटा जा रहे कुछ लोगो को जब सड़क पर पेंथर चलता हुआ दिखाई दिया तो गाडी मे बैठे सभी की सांसे थम गई मगर फिर भी लोगो ने इस दृश्य को अपने कैमरे मे कैद किया वही पेंथर भी बिना डरे वाहन के आगे चालता हुआ दिखाई दिया और करीब 4 मिनट सड़क किनारे ही बैठा रहा वही वाइल्ड एनीमल्स रेस्क्यू एसोसिएशन के मो. आसिफ टीपू ने जानकारी देते हुए बताया की पेंथर एक शर्मीला जीव है यह छिपने मे माहिर होता है और इंसानों पर यह हमला नहीं करता है जब तक इसके नजदीक ना जाया जाए जब यह बूढ़ा हो जाता है तो गाँव के आसपास पालतू मवेशीयो का भी शिकार करता है मगर आप वाहन से कही आ जा रहे हो और पेंथर दिखाई दे तो आप एक दुरी बना कर उस जगह से निकल जाए तब आप भी सुरक्षित रहेंगे और पेंथर भी अटैक नहीं करेगा वैसे कोटा रोड़ पर आज तक कभी किसी पेंथर ने वाहन बाइक पर हमला नहीं किया वाहनों को देख कर पेंथर खुद सड़क से उतर कर सड़क किनारे जंगल मे चला जाता है पेंथर रात मे कही भी आने जाने के लिए इंसानों  द्वारा बनाए गए सड़क या पगडंडी का भी इस्तेमाल करता है जिससे कई बार यह राहगीरों को सड़क पर रात के समय दिखाई दे जाता है