जीवन में सभी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए - एसपी हनुमान प्रसाद
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जैन संघटना ने 201 पौधे लगाकर सुरक्षा का दिलाया संकल्प
बूंदी। भारतीय जैन संघटना की ओर से हरयालो राजस्थान की कड़ी में 1 पेड़ माँ के नाम के तहत यहां पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्वाटर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर 201 पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा और नियमित पानी डालने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने जामून का पौधा लगाकर किया। इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर, शहर कोतवाल तेजपाल सिंह, सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय, महिला थाना प्रभारी आश्मिन, निर्मला रंधावा, यातायात प्रभारी बहादुर सिंह गौड़ व आरआई रमेंशचंद ने एक-एक पौधा लगाए। संगठन के अध्यक्ष महेश पाटौदी, सचिव नरोतम जैन, महिला अध्यक्ष अनिता हरसोरा व कोषाध्यक्ष खुशबू कोठारी ने अतिथियों का तिलक लगाकर दुपट््टा पहनाकर स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा कि जीवन में सभी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पौधा लगाकर उसकी देखभाल भी करें। इसके बाद संगठन व पुलिसकर्मियों ने एक-एक पौधा लगाएं। इस दौरान कोषाध्यक्ष महेश जैन, संयोजक तरुण जैन, गुंजन जैन, संजय जैन, निखिल कोठारी, प्रदीप हरसोरा, ओमप्रकाश बड़जातिया, त्रिलोक जैन,विनोद कोटिया, पदम सेठिया, पूर्व महिला मंत्री कविता मेहता, पिंकी हरसोरा,सरला पाटोदी, मधु जैन, अर्चना कोटिया, अनिता सबदरा, सीमा हरसौरा, कनक पाटनी, माया टोंग्या, सीमा कोटिया सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।