131वें राष्ट्रीय दशहरा मेला -2024 को भव्यता प्रदान करने के लिए मेला समिति ने कवायद शुरू कर दी है। यह पहला मौका होगा जब केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार और कोटा दक्षिण में भाजपा का बोर्ड है और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा दक्षिण से है। इसलिए मेला समिति पर लोकसभा स्पीकर की उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनोती होगी।
मेला समिति लोकसभा स्पीकर के सहयोग दशहरा मेला में होने वाले कार्यक्रमो में कम राशि मे बड़े व अच्छे कलाकारों को लाने का प्रयास करेगी। इसकी शुरुवात उद्धघाटन में नजर आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 4-5 सिने कलाकारों को बुलाया जा सकता है साथ ही भाजपा सांसदों को भी आमंत्रित किया जाएगा। रावण दहन कार्यक्रम में जोरदार आतिशबाजी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। मेले में बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए गोल्फ कार्ड की व्यवस्था, वाहन मेला, डॉग शो, ऊंट की सवारी, फूल प्रदर्शनी लगाने पर भी चर्चा चल रही है। यदि पशु पालक पशुओं के क्रय विक्रय के लिए मेला लगाना चाहते है तो मेला समिति पशु मेले को दशहरा ग्राउंड में पूर्व की भांति जगह देने पर भी विचार कर सकती है। कोटा दशहरा मेले के आयोजन की डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की जाएगी। जिससे दशहरे मेले का देशभर में पर्यटन विभाग के माध्यम से प्रचार प्रसार कर सके। इसका लाभ अगले साल होने वाले दशहरा मेले के कार्यक्रम में विदेशी पर्यटको की बड़ी संख्या के रूप में देखने को मिल सकता है।
मेला समिति की प्रथम बैठक में लिए गए निर्णय पर मेला समिति ने अमली जामा पहनाने शुरू कर दिया है। मेला अध्यक्ष, मेला समिति सदस्यो ने अधिकारियो के मेला परिसर के निरीक्षण कर मेला परिसर में निर्माण संबंधी कार्य, ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार, साफ-सफाई आदि अव्यवस्थाओं को दूर करने के प्रयास शुरू कर दिए है।
*"दशहरा मेला नगर निगम या मेला समिति का न होकर पुरए शहर का मेला है। इसमें सभी के सहयोग से भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। माननीय लोकसभा स्पीकर के माध्यम से बड़े व अच्छे कार्यक्रम हो इसके प्रयास किये जा रहे है। पशु पालन विभाग से बैठक के बाद पशु मेले पर निर्णय लिया जाएगा। मेले में राठौड़ी करने या भ्रस्टाचार करने वालो को बख्शा नही जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि मेला में आमजन, व्यापारी, दुकानदारों सभी के फायदेमंद हो और इससे निगम को भी राजस्व की प्राप्ति हो। लोकसभा स्पीकर ओम बिलरा की उम्मीदों के अनुसार मेला भरे इसका प्रयास किया जाएगा।*
विवेक राजवंशी, मेला अधिकारी
नगर निगम कोटा दंक्षिण