सुल्तानपुर. नगर मे झोटोली रोड तलाई पाड़ा मोहल्ले में तांत्रिक द्वारा इलाज के नाम पर एक युवक को लाठी डंडों से पीट-पीट कर घायल करने और उपचार के दौरान उसकी मौत होने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी देवलाल (70) उर्फ रामजी पुत्र माधोलाल गुर्जर को सुल्तानपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने बताया की 3 अगस्त को मृतक के बेटे हरिशंकर सुमन निवासी बापू नगर कुन्हाडी थाना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने धारा 105 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया था।मामले में फरार आरोपी देवलाल उर्फ रामजी गुर्जर को 7 अगस्त को गिरफ्तार किया है।आरोपी पर दीगोद थाने में हत्या और मारपीट जैसे मुकदमे भी दर्ज है।पुलिस ने प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को 2 दिन के पूछताछ रिमांड पर लिया है। पुलिस की कार्यवाही टीम में सीआई हरलाल मीणा, सुरेंद्र सिंह, सत्यनारायण, महेंद्र, लोकेश, मूलचंद शामिल है।

 यह था पूरा मामला -

गौरतलब है कि पूर्व में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक के हाथ पैर बांधकर लाठी डंडों से तांत्रिक क्रिया कर एक व्यक्ति से साथ मारपीट कर रहा था। मारपीट करने वाले व्यक्ति की पहचान सुल्तानपुर निवासी रामजी महाराज के रूप में हुई थी। जिस व्यक्ति के हाथ पैर बांध रखे थे उसकी पहचान बृजमोहन सुमन के रूप में हुई।इस संबंध में मृतक के बेटे हरिशंकर सुमन ने 1 अगस्त को कोटा ग्रामीण एसपी को परिवाद दिया था। परिवाद में बताया था कि वह बापू नगर कुन्हाड़ी इलाके का निवासी है जो सुल्तानपुर निवासी तांत्रिक के पास उसके पिता को लेकर इलाज के लिए गया था लेकिन तांत्रिक ने लाठी डंडों से मारपीट कर मृतक बृजमोहन को गंभीर घायल पर अचेत कर दिया था जिसकी 26 जुलाई को कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी परिजनों का आरोप था की तांत्रिक द्वारा भयानक तरीके से पिटाई के सदमे में पिता की मौत हुई है जिस पर शनिवार को पुलिस ने गैर - इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।