सुप्रीम कोर्ट के एससी और एसटी आरक्षण में सब कैटेगरी करने के निर्णय पर कांग्रेस सुरक्षित रास्ता खोजने में जुटी हुई है। इस मामले पर पार्टी सिविल सोसायटी व हितधारकों से बात करने के बाद ही आगे की रणनीति बनाएगी। इस मसले पर पार्टी का रूख तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक हुई, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इनके अलावा अभिषेक मनु सिंघवी, मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, पीएल पुनिया, उदित राज, राजेश लिलोठिया बैठक में मौजूद रहे। सूत्रों ने बताया कि दलित नेता और पदाधिकारी कोर्ट के फैसले के खिलाफ नजर आए। उन्होंने एससी और एसटी आरक्षण में सब कैटेगरी करने के निर्णय का विरोध किया। वहीं अन्य नेताओं ने इस पर सोच-विचार कर प्रतिक्रिया देने की बात रखी। बैठक में यह तय किया गया कि इस मामले में सिविल सोसायटी व इससे प्रभावित होने वाले संगठनों के लोगों से बात कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।