शिक्षा नगरी कोटा शहर अब शिक्षा के साथ-साथ खेलों की दुनिया में भी अपना परचम लहरा रहा है। खेलों में भी जब बात स्केटिंग की आती है तो स्केटिंग की दुनिया में कोटा में यदि कोई नाम जाना जाता है तो वह नाम है एक्स ट्रिम स्केट क्लब कोटा। एक्स ट्रिम स्केट क्लब कोटा संस्थान पिछले 2008 से संचालित है संस्थान द्वारा अब तक 30 हजार से भी ज्यादा बच्चों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है समय-समय पर बच्चों के लिए कई प्रकार की एक्टिविटी एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता रहा है अमेचर रॉलर स्केटिंग एसोसिएशन कोटा अध्यक्ष अकबर खान,सचिव अशरफ खान ( सैंडी सर) द्वारा बताया गया कि 12 वी स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एक्स ट्रिम स्केट क्लब कोटा द्वारा किया जा रहा है। एक्स ट्रिम स्केट क्लब कोटा के संस्थापक हासम खान(अंकुर सर) ने बताया कि कोटा शहर के श्रीनाथपुरम स्टेडियम में 11 अगस्त को सुबह 8 बजे से 12वी ओपन जिला स्तरीय रॉलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता के लिए जोर शोर से पूरी तैयारी कर ली गई है कोटा में एकमात्र हमारी संस्था है जो स्केटिंग की प्रतियोगिता आयोजित करवाती आ रही है अंकुर सर ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि 12वी ओपन जिला स्तरीय रॉलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 में कोटा जिले से लगभग 250 से 300 प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 2 कैटेगरी है और 8 ऐज ग्रुप है प्रतियोगिता में 4 साल से लेकर 18 प्लस तक के बच्चे हिस्सा ले सकते है प्रतियोगिता में विजेताओं की जानकारी के बारे में अंकुर सर ने बताया कि एक ऐज ग्रुप में 18 विजेता रहेंगे। जिसमे 9 गर्ल्स 9 बॉयज शामिल होंगे।एक एज ग्रुप में तीन विनर्स होंगे। सभी विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया जायेगा। 12वी ओपन जिला स्तरीय रॉलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला,जिला शिक्षा अधिकारी यतीश कुमार विजयवर्गीय, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, रेड क्रॉस सोसायटी चेयरमैन राजेश बिरला,कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन, शारिरिक शिक्षक संदीप पोल सर, रॉयल एंजेलस कॉन्वेंट स्कूल डायरेक्टर चित्रांक विजय, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के संस्था प्रधान अमित शर्मा को आमंत्रित किया गया है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं