भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के साथ आज पूरा देश खड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्मी स्टार भी विनेश का हौसला बढ़ा रहे हैं।विनेश फोगाट ने गुरुवार को संन्यास लेने का एलान कर दिया है। विनेश ओलंपिक के फाइनल में जाने वाली पहली भारतीय महिला हैं। हालांकि फाइनल से पहले विनेश फोगाट के 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते बाहर कर दिया गया। मंडी सांसद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विनेश को 'शेरनी' कहकर संबोधित किया। कंगना ने भारतीय रेसलर के लिए एक पोस्ट भी शेयर की जिस पर लिखा है, 'मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश।' विनेश के साथ आज पूरा देश खड़ा है और उनके पक्ष में पोस्ट डालकर उनका हौसला बढ़ा रहा है। मंडी सांसद ने विनेश के फाइनल में जाने के बाद भी अपनी प्रतिक्रया साझा की थी। उन्होंने रेसलर पर तंज कसते हुए कहा था कि फाइनल में जगह बनाने के लिए विनेश फोगाट को बधाई। साथ ही उन्होंने कहा था कि एक समय था जब विनेश ने विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था, जिनमें ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे नारे लगाने के बाद भी उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। इसके बाद से कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं