सिरदर्द एक सामान्य स्थिति है, जिससे लगभग सभी गुजर चुके हैं। सिरदर्द जब स्ट्रेस या आंखों की रोशनी बढ़ने के कारण हो तो ये एक मामूली बात लग सकती है, लेकिन सिरदर्द का कारण अगर ब्रेन स्ट्रोक, हेमरेज या किसी प्रकार की गंभीर स्थिति हो तो इसके अलग-अलग प्रकार की जानकारी होना बहुत जरूरी हो जाता है। इसी श्रेणी में एक प्रकार का सिरदर्द जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है, वो थंडरक्लैप हेडएक है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

क्या है थंडरक्लैप हेडएक?

ऐसा सिरदर्द जो अचानक शुरू हो जाए और दर्द की तीव्रता तेजी से एक मिनट के अंदर बढ़ जाए और लगभग 5 मिनट या अधिकतम एक घंटे तक दर्द बना रहे, तो इसे थंडरक्लैप हेडएक कहते हैं। ये बिजली कड़कने की तरह अचानक से होता है और फिर कुछ देर में सामान्य हो जाता है। इसलिए इसे थंडरक्लैप कहते हैं। हालांकि, ऐसा सिरदर्द होना बहुत सामान्य नहीं है, एक अनुमान के अनुसार हर साल एक लाख लोगों में लगभग 50 लोगों को इसका अनुभव होता है।

कितना गंभीर है यह सिरदर्द?

लोग इसे अपने जीवन का सबसे बुरा सिरदर्द का प्रकार बताते हैं। ये बिना बात के कहीं भी कभी भी हो सकता है। इस तरह अचानक से हुए सिरदर्द को गंभीरता से लेना चाहिए। ये ब्रेन संबंधित कई समस्याओं का संकेत भी हो सकता है, जैसे एन्यूरिज्म, ब्रेन इन्फेक्शन, स्ट्रोक, मेनिनजाइटिस, सबअरेकनोईड हेमरेज, अचानक पीक होता हुआ ब्लड प्रेशर, ब्लॉक या रपचर ब्लड वेसल आदि।

थंडरक्लैप हेडएक के अन्य लक्षण निम्न हैं-

  • उल्टी और मितली
  • नजर धुंधली होना
  • कमजोरी
  • बुखार
  • कंफ्यूजन
  • दिशाभ्रम
  • बोलने में दिक्कत
  • गर्दन में अकड़न
  • हाथ पैर सुन्न पड़ना

माइग्रेन से अलग है थंडरक्लैप

थंडरक्लैप हेडएक का दर्द अचानक आता है और तेजी से बढ़कर पीक पर चला जाता है। आमतौर पर ये दर्द लगभग 5 मिनट तक बना रहता है या अधिकतम एक घंटे तक हो सकता है। ये दर्द सिर के किसी एक हिस्से में नहीं, बल्कि पूरे सिर में होता है। इसके कारण बेहद गंभीर हो सकते हैं- जैसे ब्रेन हेमरेज या स्ट्रोक।

वहीं, माइग्रेन का दर्द धीरे-धीरे बढ़ता है और कई चरण में आता है। ये दर्द कुछ मिनट से लेकर कुछ दिन तक भी बना रह सकता है। अधिकतर माइग्रेन का दर्द सिर के आधे हिस्से में होता है, जिसे अर्धकपारी भी कहते हैं। माइग्रेन में रोशनी से सेंसटिविटी होती है, यही कारण है कि माइग्रेन का दर्द उठने पर कमरे में अंधेरा करने की सलाह दी जाती है।

थंडरक्लैप होने पर क्या करें

थंडरक्लैप हेडएक होने पर इसे एक इमरजेंसी स्थिति समझें और तत्काल हॉस्पिटल जाएं। ये एक बेहद गंभीर और जानलेवा स्थिति साबित हो सकती है, क्योंकि ये ब्रेन में या इसके आसपास ब्लीडिंग को दर्शाती है। इसके इलाज के लिए फिजियोथैरेपिस्ट या कायरोप्रैक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है, इस स्थिति में तत्काल हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में जाएं और जल्द से जल्द दर्द के कारण का पता लगा कर इलाज करवाएं। डॉक्टर न्यूरोइमेजिंग की सलाह दे सकते हैं, जिससे सही कारण और उचित इलाज तक सही समय पर पहुंचा जा सके।