नई दिल्ली। केरल के वायनाड में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद हुए विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 413 हो गई है, जबकि अभी भी 152 लोग लापता हैं। बुधवार को नौवें दिन भी राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे पीएम मोदी

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अगस्त को भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे और आपदा प्रभावितों से मिलेंगे। एक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री एक विशेष विमान से कन्नूर पहुंचेंगे। वहां से वह हेलीकाप्टर से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वे कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे, जहां फिलहाल 10,000 से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं।

राहुल गांधी ने की वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

उधर, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में कहा- 'मैं केंद्र सरकार से वायनाड के लिए एक व्यापक पुनर्वास पैकेज का देने अनुरोध करता हूं। केंद्र सरकार को लोगों को मिलने वाले मुआवजे में भी वृद्धि करनी चाहिए। केंद्र को वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए।'

प्रभास ने दिया दो करोड़ रुपये का दान

इस बीच, तेलुगू सुपरस्टार प्रभास ने बुधवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित जिले में पुनर्वास प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दो करोड़ रुपये का दान दिया।