नगर पालिका में वार्ड वासियों ने किया धरना प्रदर्शन सड़क निर्माण की मांग
नैनवां नगर पालिका प्रशासन व ठेकेदार की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ती नजर आ रही। समस्याओ से त्रस्त वार्ड वासीयो ने नगर पालिका में धरना प्रदर्शन किया। 30 वर्षों से वार्ड में सड़क निर्माण नहीं होने से जल भराव के कारण बीमारियों का खतरा है। तो वही बच्चे महिला और बुजुर्ग क्षतिग्रस्त सड़क के कारण चोटिल हो रहे हैं।नैनवा कस्बे के वार्ड नंबर 9 के वार्ड वासी सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगर पालिका में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। धरना प्रदर्शन के संदर्भ में जानकारी देते हुए वार्ड वासियों के साथ पहुंचे वार्ड पार्षद सलीम मोहम्मद पूर्व वार्ड पार्षद इनायत हुसैन ने बताया कि वार्ड नंबर 9 में पिछले 30 वर्षों से सड़क का निर्माण न होने से सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिससे आए दिन बच्चे बूढ़े महिलाएं गिरकर चोटिल हो रही है। नालियों का पानी भी बीच रोड के गड्ढे में भर रहा है। जिससे कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार पालिका प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाया मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। पूर्व में नगर पालिका के बजट में उक्त सड़क के निर्माण को लेकर स्वीकृति जारी की गई। मगर ठेकेदार द्वारा अब तक भी सड़क का निर्माण नहीं किया गया।क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण की मांग को लेकर सभी आक्रोशित वार्ड वासी नगर पालिका पहुंचे हैं। तथा अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे। अधिशासी अधिकारी ने 3 दिन में समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है। उपस्थित वार्ड वासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि 3 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता है तो फिर से सभी वार्ड वासी नगर पालिका में धरने पर बैठेंगे।