बहुचर्चित दुष्कर्म के मामले में कापरेन पुलिस ने दो हजार रुपए के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
कापरेन. जिला स्तर की टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल दो हजार का इनामी दुष्कर्म के आरोपी धर्मेंद्र धाकड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 5 जून 2023 को थाना क्षेत्र की पीड़िता ने मां के साथ थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 5 साल से मेरा केस केपाटन न्यायालय में चल रहा है। हर पेशी पर कोर्ट जाती हूं। पिछले छह माह से धर्मेंद्र धाकड़ जो कि वकील है, मेरा पीछा कर रहा था। एक दिन कहा कि मैं आपका केस जल्दी फ्री करवा दूंगा। मैंने उनसे, मेरे केस की फाइल मांग ली तो उसने मुझे फाइल लेने के लिए अपने ऑफिस में बुलाया। मैं उनके कहने पर फाइल लेने उनके ऑफिस में पहुंची। वहां धर्मेंद्र ने मेरे साथ जबर्दस्ती गंदा काम किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी आशीष भार्गव के सुपरविजन में 1 साल से फरार चल रहे दो हजार के इनामी वारंटी धर्मेंद्र धाकड़ को गिरफ्तार को किया।