कापरेन *में बलात्कार के प्रकरण मे वांछित फरार 2000 रुपये का ईनामी आरोपी धर्मेन्द्र धाकड गिरफ्तार* केशोरायपाटन
जिला स्तर की टॉप 10 अपराधियो की सूची में है शामिल जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना कापरेन के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए बलात्कार के प्रकरण मे वांछित फरार 2000 रुपये के ईनामी अपराधी धर्मेन्द्र धाकड़ को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।घटना का विवरणः-* दिनांक 05.06.2023 को थाना क्षेत्र की पीडिता ने मय अपनी मां के उपस्थित थाना होकर एक लिखित तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की 5 साल से मेरा केस न्यायालय के. पाटन जिला बून्दी मे चल रहा है। मेरे हर तारिख पर में कोर्ट जाती हूं। पिछले छः महिनो से धर्मेन्द्र धाकड वकील है जो मेरा पीछा कर रहा था तब एक दिन मेरे से बोला कि में आपका केस जल्दी फ्री करवा दूंगा । फिर मेनें उनसे, मेरे कैस की फाईल मांग ली, तो उन्होने मुझे फाईल लेने के लिये अपने ऑफिस में बुलाया, तो फिर मैं उनके कहने पर अपने केस की फाईल लेने के लिये उनके ऑफिस में गई तो धर्मेन्द्र धाकड ने मेरे साथ जबरदस्ती गन्दा काम किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और मेरे साथ मारपीट भी की। इत्यादि तहरीरी रिपोर्ट पर सुसगंत धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवारीः-* जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा महिला अत्याचार एवं बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट के प्रकरणो का त्वरित अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने के आदेशो की पालना में तथा पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा जारी एसओपी की पालना में श्रीमति उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बून्दी के मार्गदर्शन मे वृत्ताधिकारी वृत्त के. पाटन श्री आशीष कुमार भार्गव आरपीएस वृत्त के. पाटन के निकटतम सुपरविजन में श्री कमल सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कापरेन द्वारा टीम गठित कर, गठित टीम द्वारा काफी मेहनत, लगन व अथक प्रयास से थाना हाजा के प्रकरण में करीबन 01 साल से फरार चल रहे, जिला स्तर की टॉप-10 सूची में शामिल 2000 रुपये के ईनामी स्थाई वारण्टी धर्मेन्द्र धाकड को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया । आरोपी धर्मेन्द्र धाकड से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिमः-* धर्मेन्द्र धाकड पुत्र श्री रामरतन धाकड उम्र 32 साल निवासी बोरदामाल थाना कापरेन जिला बून्दी *पुलिस टीमः* कमल सिंह उप.नि. थानाधिकारी, श्जितेन्द्र हैडकानि 195, श्री टीकम हैडकानि 224 साईबर सैल बून्दी, हेमन्त कानि 1110, धर्मराज कानि 1136, मनोज मेवाडा कानि 1011, नरेश कानि 1080 पुलिस थाना कापरेन जिला बून्दी